Monday, March 27, 2023
Homeउत्तर प्रदेशके एल राहुल से शादी की खबरों पर आया अथिया शेट्टी का...

के एल राहुल से शादी की खबरों पर आया अथिया शेट्टी का रिएक्शन, दिया ऐसा जवाब क्रिकेटर भी करेंगे गर्व

spot_img

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं। हालांकि कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल हो रही हैं। अब इन शादी की खबरों पर आथिया का रिएक्शन आया है। अथिया ने सोशल मीडिया पर इस पर अपना जवाब दिया है। हाालंकि उनके जवाब देने का तरीका काफी अलग है। उन्होंने जो जवाब दिया है उसके जरिए उन्होंने उनकी शादी की फेक खबरें देने वालों की क्लास भी लगाई है। अथिया का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है  अथिया का जवाब

दरअसल, ऐसी खबरें आ रही थीं कि अथिया और के एल राहुल 3 महीने में शादी करने वाले हैं। अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मुझे आशा है कि इस शादी में मुझे भी बुलाया जाए जो 3 महीने बाद होने वाली है।

बता दें कि अथिया और के एल राहुल हाल ही में मुनिच गए थे। वहीं राहुल की सर्जरी हुई थी। इसके बाद ही ये खबर आई कि अथिया और के एल राहुल 3 महीने में शादी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : ‘चोट तो बहाना है..सुनील शेट्टी की बेटी को घुमाना है’, सर्जरी के लिए जर्मनी पहुंचे केएल राहुल को फैंस ने जमकर किया ट्रोल

कुछ दिनों पहले सुनील से जब हाल ही में शादी की खबरों के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है।’ वहीं मई में भी जब शादी की खबरें आई थीं तब अथिया के भाई अहान ने शादी की खबरों पर कहा था, शादी की बात जहां है तो अभी तक ऐसी कोई तैयारी नहीं की गई है। फिलहाल ये सब सिर्फ अफवाह है। तो जब शादी ही नहीं है तो हम आपको डेट्स क्या दें।

बता दें कि अथिया और राहुल ने पिछले साल अपना रिलेशनशिप ऑफिशयल किया था जब  राहुल ने अथिया को विश किया था। वह अथिया के परिवार के भी काफी करीब हैं और उनके हर फंक्शन में जाते हैं। इतना ही नहीं अहान के पहली फिल्म के प्रीमियर में भी राहुल गए थे। 

 

Source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments