
महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध तस्कर व तस्करी पर रोकथाम हेतु ।वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 50 बोरी यूरिया खाद बरामद किया
आज दिनांक 16.07.22 को थानाध्यक्ष कोल्हुई के नेतृत्व में उ0नि0 गंगाराम यादव मय हमराह का0 मनीष सिंह व का0 संजीव सिंह ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिकअप पर 50 बोरी यूरिया लदी बरामद हुआ । खाद तस्करी करने के उद्देश्य से नेपाल ले जाते हुए बरामद कर काश्तखैरा चौराहे के पास से गिरफ्तार विधिक कार्यवाही करते हुए ह माल व मुल्जिम को कष्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त का नाम पता-अशोक मद्देशिया पुत्र बाबूलाल मद्देशिया सा0 कौलही थाना नौतनवा जनपद महराजगंज
बरामद- एक पिकअप पर लदी 50 बोरी यूरिया खाद
बरामद करने वाले पुलिस टीम का विवरण –
उ0नि0 श्री गंगाराम यादव , का0 मनीष सिंह , का0 संजीव सिंह थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज
