
शिकारपुर
शिकारपुर से सिंदूरिया के बीच निर्माणाधीन सड़क को पूरा बता ठेकेदार ने रात के अंधेरे में लगाया कार्यपूर्ति के बोर्ड।
राज्य योजना(सामान्य) के अंतर्गत शिकारपुर से सिंदूरिया महाराजगंज बाई पास मार्ग का निर्माण होना था ।जिसकी लंबाई 12.300कि मी है।2592.08 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बारह किलोमीटर से ऊपर की सड़क में से महज भिस्वा से रजवल पुल तक केवल पांच किलोमीटर की सड़क निर्माण पूरा कर मे.प्रभा कॉन्सट्रक्शन और विभाग द्वारा कागजो में पूर्ण दिखा दिया गया।जबकि सड़क की हालत पहले की तरह दयनीय की दयनीय बनी हुई है। जून 2021 से निर्माण कार्य शुरू करने वाली संस्था में प्रभा कंस्ट्रक्शन को अप्रैल 2022 में कार्य पूरा करना था।कागजो में तय समय पर कार्य पूर्ण भी हो गया।पर सड़को पर बने खतरनाक गड्ढे ,बिखरी गिट्टिया राहगीरों को आज भी चोटिल कर रही है।