Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedबिना सड़क बनाये ही ठेकेदार ने लगाया कार्य पूर्ण होने का बोर्ड।

बिना सड़क बनाये ही ठेकेदार ने लगाया कार्य पूर्ण होने का बोर्ड।

spot_img

शिकारपुर

शिकारपुर से सिंदूरिया के बीच निर्माणाधीन सड़क को पूरा बता ठेकेदार ने रात के अंधेरे में लगाया कार्यपूर्ति के बोर्ड।
राज्य योजना(सामान्य) के अंतर्गत शिकारपुर से सिंदूरिया महाराजगंज बाई पास मार्ग का निर्माण होना था ।जिसकी लंबाई 12.300कि मी है।2592.08 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बारह किलोमीटर से ऊपर की सड़क में से महज भिस्वा से रजवल पुल तक केवल पांच किलोमीटर की सड़क निर्माण पूरा कर मे.प्रभा कॉन्सट्रक्शन और विभाग द्वारा कागजो में पूर्ण दिखा दिया गया।जबकि सड़क की हालत पहले की तरह दयनीय की दयनीय बनी हुई है। जून 2021 से निर्माण कार्य शुरू करने वाली संस्था में प्रभा कंस्ट्रक्शन को अप्रैल 2022 में कार्य पूरा करना था।कागजो में तय समय पर कार्य पूर्ण भी हो गया।पर सड़को पर बने खतरनाक गड्ढे ,बिखरी गिट्टिया राहगीरों को आज भी चोटिल कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments