Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedश्यामदेउरवा व सिसवा मुंशी में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का हुआ...

श्यामदेउरवा व सिसवा मुंशी में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का हुआ आयोजन

spot_img

आज दिनांक 18-07 -2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य परतावल के उप केंद्र धनहा नायक एवं बड़हरा बरईपार का किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन स्थानीय हैप्पी पब्लिक इंटर कॉलेज श्यामदेउरवा मे किया गया उप केंद्र सिसवा मुंशी का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा मुंशी में आयोजित किया गया इस आयोजन में किशोर किशोरियों पियर एजुकेटर अभिभावक टीचर आशा इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का मुख्य बिंदु नियोजित परिवार को फोकस करके चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को स्वस्थ रहने के लिए उनके खानपान रहन सहन तथा खाने में पोस्टिक आहार इत्यादि लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि सही समय पर आयरन की गोली बराबर खाते रहेंगे तो एनीमिया जैसी बीमारी से बचे रहेंगे तथा किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें किशोरियों को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड यूज करने के लिए उत्साहित किया गया तथा आरटीआई एवं एसटीआई के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया किशोर किशोरियों में सेनेटरी पैड एवं आयरन की गोली का वितरण किया गया इसी कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई किशोरियों ने मेहंदी लगाकर प्रदर्शित किया तथा कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

जिसमें उप केंद्र धना नायक से आराधना सिंह एवं मुस्कान सिंह तथा उप केंद्र बड़हरा बरईपार से अमित उल्ला एवं नंदनी को पुरस्कृत किया गया वही शबाना खातून को मेहंदी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गयाइस कार्यक्रम के दौरान आरबीएस के टीम के डॉक्टर घनश्याम गुप्ता मानसिंह ममता यादव धनहा उप केंद्र कि एएनएम तथा बड़हरा बरईपार कि एएनएम श्रीमती मिंटू, शिक्षक श्रीमती विभा चौहान इफ्तेखार अहमद एनएम यस कलीमुल्लाह जी, नेत्र परीक्षण अधिकारी हरेंद्र द्विवेदी तथा पीएमडब्ल्यू श्रीमती संध्या कुशवाहा उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments