Monday, March 27, 2023
Homeटेक्नोलॉजीसड़क के बीच बिजली का खंभा, मौत को दे रहा है दावत

सड़क के बीच बिजली का खंभा, मौत को दे रहा है दावत

spot_img

शिकारपुर निचलौल मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच बिजली का खंभा बड़े हादसे को दावत दे रहा है। शिकारपुर निचलौल मार्ग पर स्थित सिंदुरिया थाना अंतर्गत मोहनापुर गांव है जहां सड़क के तकरीबन तीन फीट अंदर एक बिजली का खंभा है जो बड़े हादसे को खुला दावत दे रहा है और क्षेत्र के लोगों में यह आशंका बना हुआ है कि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए। ज्ञात हो कि गोरखपुर नेपाल राष्ट्र को जोड़ने वाली डबल लेन की यह सड़क महराजगंज की महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती है जो अपने आप में किसी हाईवे से कम नहीं है। ऐसे महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के बाद रोड के कई फीट अंदर बिजली के पोल रहना दर्शाता है कि इंजीनियरों द्वारा कितनी कुशलता से सड़क निर्माण कराया गया है। बताते चलें कि महराजगंज में नवंबर महीने से भीषड़ सर्दी शुरू हो जाती है ऐसे में यह पोल राहगीरों के लिए मौत का सामान बन सकता है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में घनघोर कोहरा गिरना शुरू हो जाएगा जिसके बाद यह पोल आने जाने वाले लोगों के लिए और भी खतरा बन जाएगा। बड़ा सवाल यह उठता है कि आम जनमानस के जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है और अफसर से लेकर विधायक, मंत्री सभी खामोश हैं, मलाई काटने में व्यस्त है कोई भी इसपर ध्यान नही दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments