Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedसदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने दिया नगर वासियों को मोबाइल फाउंटेन फव्वारा...

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने दिया नगर वासियों को मोबाइल फाउंटेन फव्वारा की सौगात

spot_img
महाराजगंज
24 अक्टूबर। देश भर में पूरे धूम धाम से दीपावली मनाई जा रही है चारो तरफ लोग खुशियां मना रहे हैं। महराजगंज वासियों के लिए यह दीपावली दो गुनी खुशियां मनाने वाली दीपावली सिद्ध हुई है। आपको बता दें की दीपावली के इस पावन पर्व पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया द्वारा नगर वासियों को मोबाइल फाउंटेन फव्वारा की सौगात दिया गया है।नेहरू नगर पीपरदेउरा स्थित बीजेपी कार्यालय के बगल में स्थित पोखरे में फाउंटेन फव्वारा का शुभारंभ बीजेपी विधायक ने बटन दबा कर किया। फौवारा बटन दबाते ही रंगीन लाइट के साथ पानी फव्वारा बन कर जगमगाने लगी मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि पोखरे को संवारने की मुहिम शुरू कर दी गई है। पोखरे के चारों तरफ बेंच लगेंगे। शाम के समय यहां आने वाले लोगों को ध्यान में रखकर समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। लोगों को आकर्षित करने के लिये नौका भी दौड़ाए जाएंगे जिससे की छोटे बच्चो समेत बड़े भी इसका भरपूर आनंद उठा पाएंगे। पोखरे के आसपास साफ-सफाई और बेहतर करने की योजना है। यहां पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से सफाई कार्य में लगाया जाएगा। पोखरे में पानी की कमी न हो साथ ही साथ पानी को स्वच्छ बनाए जाने के लिए भी योजना बनाई गई है नगर निगम के सफाई कर्मी यहां उपस्थित होकर लगातार साफ सफाई की देख रेख करने का कार्य करेंगे। इस पोखरे पर रिटेनिग वाल का भी निर्माण कराए जाने की योजना है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि हमारे लोक प्रिय सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया जी के सहयोग से इस फाउंटेन फव्वारे की सौगात नगर वासियों को मिली है। विधायक जी का प्रयास सराहनीय है। मिले है। इस अवसर पर सभासद प्रदीप गौड़, संजीव शुक्ला, सिनोद कुमार, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, राजू विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राकेश गौड़ ,शहद अली आदि लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments