
संपादक
घुघली / महराजगंज
रविवार 30 अक्टूबर। घुघली थाना क्षेत्र के अहिरौली में शनिवार रात को किसी शरारती तत्व ने मां कालिका की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिससे की गांव में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह जब मंदिर में पूजा करने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो देखा कि किसी ने कालिका की के मूर्ति को क्षतिग्रस कर दिया है। खबर सुनते ही गांव में हंगामा मच गया और देखते ही देखते गांव के सैकड़ों की भीड़ मंदिर पर इकठ्ठा हो गई। किसी ग्रामवासी द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वाशन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराई और तुरंत ही मूर्ति ठीक कराने का कार्य करने लगी। खंडित प्रतिमा को देखने के बाद मौजूद लोगों ने तरह तरह की बात करने लगे किसी ने कहा कि असमाजिक तत्वों ने मिलकर गांव का माहौल खराब करने के लिए ऐसा कदम उठाया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि ऐसा जानबूझकर किया गया है जिससे की हमारी आस्था को ठेस पहुंचाया जा सके। ग्रामवासियों का कहना है कि समाज में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।