
घुघली /महराजगंज
शुक्रवार 12 नवंबर। घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट कई वर्षो से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है जो अब बिल्कुल ही जर्जर अवस्था में पहुंच गया है और किसी भी समय टूट कर गिरने का आशंका बना हुआ है। इस वजह से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। निचलौल – परतावल मुख्य मार्ग पर बसा पुरैना चौराहा स्थानीय थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित है जहां पर इस प्रकार की लापरवाही देखने को मिल रही है लेकिन ना तो शासन और ना ही प्रशासन का इस पर ध्यान जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों को कई बार इससे अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक किसी ने भी इस पर ठोस कदम नहीं उठाया है। पुरैना का यह चौराहा शिकारपुर – घुघली और निचलौल – परतावल के संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है गौरतलब है कि मुख्य चौराहे पर ही यह हाईमास्ट लाइट लगी हुई है और जर्जर होने के कारण यह आशंका बना हुआ है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। यह हाईमास्ट लाइट कभी पुरैना चौराहे को जगमगाता था आज दुकानदारों सहित राहगीरों के लिए भय का कारण बना हुआ है।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी