पानियरा / महराजगंज
शनिवार 12 नवंबर । पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरहिया टोला सतकोठिया से एक नाबालिक लड़की को गांव का ही एक युवक लेकर फरार हो गया। सतकोठियां निवासी मंजू देवी पत्नी मंगल सहानी अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहती है गांव में केवल उनका बेटा और नाबालिक पुत्री रोशनी रहती है। मंजू देवी ने गांव के ही एक युवक पर अपने 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। लड़की के भाई का कहना है कि 18 अक्टूबर को भोर में करीब तीन बजे उसका पड़ोसी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भागा ले गया।काफी ढूंढने के बाद भी जब नाबालिक लड़की नही मिली। जिसके बाद उसी गांव के निवासी संजय सहानी पुत्र बुद्धू सहानी के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस को पूरी आप बीती बताया।परिजन का कहना है कि लड़की को भगाने में संजय सहानी की चाची पार्वती पत्नी अमरनाथ का हाथ है उसने ही नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा दिया है। रोशनी के भाई ने बताया तहरीर दिए काफी दिन बीत चुके है कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः 5 नवंबर को पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र दिया गया है मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है कि कहीं लड़की की हत्या न कर दें या उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि महराजगंज पुलिस लड़की को कब बरामद कर पाती है।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
