
सिंदुरिया/महराजगंज
शनिवार 12 नवम्बर । सिंदुरिया थाना के बगल में स्थित भगवानपुर में शॉर्ट सर्किट से एक घर में लगी आग मचा हंगामा।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई। घर में धुआं का अंबार उठने से आस पास के लोगों को जानकारी हुआ जिसके बाद गांव के लोगों ने ताला तोड़कर आग को बुझाने लगे। आग इतना विशाल रूप ले लिया था कि घर में रखा सभी कपड़े, बिस्तर समेत सारा समान जल कर राख हो गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें की अजीत गौड़ जो की विदेश में रहते है और उनका परिवार सिंदुरिया से दूर एक गांव में। रहता है भगवानपुर में इनका मकान है लेकिन कोई रहता नही है ज्यादातर यह मकान बंद ही रहता है। शुक्रवार देर शाम को बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक घर में आग गई जिससे की घर में रखा सारा समान जल गया। धुआं देख आस पास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में मदद किया। आग पर काबू पाने के बाद गांव के ही किसी व्यक्ति ने परिजनों की इसकी सूचना दी। आग लगने की जानकारी होते ही आनन फानन में परिजन भगवानपुर पहुंचे तब तक घर में रखा सारा समान जल चुका था।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी