Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedप्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाला गांव बसंतपुर में धूम धाम से...

प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाला गांव बसंतपुर में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस।

spot_img

घुघली / महराजगंज सोमवार 14 नवंबर । प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में सोमवार को बाल दिवस मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पारितोषिक प्रदान किए गए। घुघली क्षेत्र के राज्यस्तरीय सम्मान से विभूषित गांव बसंतपुर के मुख्य गांव एवं डीह टोला दोनो प्राथमिक विद्यालय में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के मौके पर बाल दिवस समारोह सम्मान पूर्वक मनाया गया। ग्राम प्रधान अनामिका सिंह ने सबसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की उसके बाद विद्यार्थियों को नेहरू के जीवन से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिष्ठान वितरित कर महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का मूल मंत्र दिया। बाल दिवस के इस अवसर पर राज्यस्तरीय सम्मानित ग्राम प्रधान अनामिका सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया। ग्राम प्रधान ने विद्यालय में बच्चों के भोजन के लिए जल्द से जल्द डाइनिंग शेड निर्माण कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द विद्यालय में डाइनिंग शेड का निर्माण किया जाएगा जिससे कि बच्चे लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान अनामिका सिंह ने पढ़ाई में आने वाले समस्स्याओं के बारे में जानकारी लिया। बच्चों की समस्या और सुझाव सुनने के बाद उन्होंने आश्वाशन दिया कि हर समस्या का समाधान अविलंब किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments