घुघली / महराजगंज रविवार 11 दिसंबर। निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है सभी राजनैतिक पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रही हैं। देखा जाए तो निकाय चुनाव इस बार काफी चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रही है एक से बड़े एक धुरंधर मैदान में उतर कर जमकर प्रचार प्रसार करने में जुट गए है।इसी क्रम में आज पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकार सेना अमिताभ ठाकुर अपनी पार्टी के प्रचार के लिए महराजगंज में शिरकत किया। और मीडिया से रूबरू हुए इस मौके पर अमिताभ ठाकुर निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकते नजर आए उन्होंने कहा की हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्याशी उतार रही है और इसी चुनाव के साथ पार्टी का विस्तार भी किया जा रहा है इस दौरान उन्होंने कहा की हम चुनाव में साफ सुथरा प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतर रहे हैं और साथ ही साथ सफाई, भ्रष्टाचार जैसे मुख्य मुद्दे पर चुनाव लडेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अधिकार सेना गरीबों के हित में कार्य करेगी और सत्ता में रहकर सत्ता का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ हमारा सीधा जंग रहेगा। इस अवसर पर कोर्डिनेटर विनय पटेल, जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
