Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedपुलिया की टूटी रेलिंग बना हादसे का सबब, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

पुलिया की टूटी रेलिंग बना हादसे का सबब, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

spot_img

घुघली / महराजगंज 

वृहस्पतिवार 15 दिसंबर। स्थानीय थाना से सटे पुरैना में छतिग्रस्त पुलिया की रेलिंग इस समय हादसे का सबब बना हुआ है. आते जाते लोगों में डर का माहौल साफ दिखाई दे रहा है बताते चलें कि पुरैना परतावल सड़क पर पुरैना से दक्षिण गबडुआ चौराहे पर एक पुल है जिसका रेलिंग पूरी तरह से टूट गया है जिससे की बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना बना हुआ है. सर्दी का मौसम प्रारम्भ होने के साथ साथ घनघोर कोहरा इस समय गिर रहा है जिससे की भोर और शाम को बिलकुल भी दिखाई नहीं दे रहा है और बता दें कि भोर के समय में ज्यादातर चार पहिया वाहन इस मार्ग से गुजरते है इस वजह से क्षेत्र के लोगों में यह डर साफ दिखाई दे रहा है कि किसी दिन कोई बड़ा हादसा ना हो जाए. निचलौल से परतावल होते हुए गोरखपुर जाने के लिए यह दूसरा मुख्य मार्ग है और ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग पर पुलिया की रेलिंग टूटना यह जिम्मेदारों की लापरवाही को बयां कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल का रेलिंग काफी दिनों से टूटा है इसके बारे में जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है.

संपादक

मनोज कुमार दुबे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments