बृजमनगंज / महराजगंज
महराजगंज जिला के थाना बृजमनगंज में तैनात 25 वर्षीय सिपाही नंदलाल का शव बृहस्पतिवार सुबह उनके कमरे में फंदे से लटकते हुए मिला जिससे की क्षेत्र में हंगामा मचा गया. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में कोहराम मच गया घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखने तक आत्महत्या का वजह साफ नही हो पाया था .
नंदलाल मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र के मूल निवासी थे जो 2020 बैच में आरक्षी के पद भर्ती हुए थे. एक सिपाही का शव इस प्रकार से मिलने पर जनपद भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि नंदलाल किसी कारण से मानसिक रूप से काफी परेशान थे तथा उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिसको फोरेंसिक टीम के पास भेजा गया है और शव के पोस्टमार्टम के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
