घुघली / महराजगंज
महराजगंज जनपद के थानाक्षेत्र घुघली के बेलवा तिवारी सिवान के बागीचे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को हुई घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद लोगों में कुछ लोगों का कहना था कि युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट जाए। बताया जा रहा है कि मृतक विरेन्द्र यादव (46) पुत्र स्व भागी घुघली के ढेकही का रहना वाला था जो अपने परिवार के साथ अपने गांव मे रहता था। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिवार समेत गांव के अन्य लोग भी शव को देखने के लिए पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस संबंध में घुघली एसएचओ नीरज राय ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की है। परिजनों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम नही होगा शिनाख्त के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
संपादक
मनोज द्विवेदी
