मिठौरा / महराजगंज
महराजगंज से सटे मिठौरा बाजार से दबंगई का एक मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार विकास खंड मिठौरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने भागाटार टोला अम्तहा निवासी राहुल पुत्र सेतभान के ऊपर कार्यालय में घुसकर सरकारी कागजात फाड़ने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे कई गतिविधियों का आरोप लगाया। ग्राम पंचायत अधिकारी ने राहुल के खिलाफ थाना सिंदुरिया में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। लिखित शिकायत पत्र में उन्होंने बताया है कि मैं रोज की तरह आज भी अपने दफ्तर में बैठा था. तभी अमतहा निवासी राहुल गाली देते हुए मेरे दफतर में आया और मुझसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई सूची मांगा. मेरे द्वारा सूची जैसे ही उक्त व्यक्ति को दिया गया वह सूची समेत, अन्य सरकारी कागजात को फाड़ने लगा. यह सब देख मैने रोकने का प्रयास किया तो राहुल ने गाली देते हुए मेरा कालर पकड़ हाथापाई करने लगा. शोर शराबा सुन आस पास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया. आपको बता दें अनुज कुमार इससे पूर्व घुघली विकास खंड में कार्यरत थे बीते कुछ माह पूर्व इनका तबादला घुघली से मिठौरा में हुआ था। जहां पर यह घटना देखने को मिला है. वहीं कुछ लोगों की माने तो यह व्यक्ति वर्तमान ग्राम प्रधान का प्रखर विरोधी है जो आए दिन ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का प्रयत्न करता है।
