घुघली / महराजगंज
मंगलवार 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को पांच वर्ष बीत चुके है और यह अटकलें लगाई जा रही है कि बहुत जल्द प्रदेश में पुनः चुनाव हो जायेंगे. ऐसे में ये माना जा रहा है कि हर नगर,उपनगर में खूब विकास कार्य हुए है लेकिन नगर पंचायत घुघली में एक वार्ड ऐसा भी है जहां पर विकास ने ऐसा रफ्तार पकड़ा है कि रास्ता भटकर सड़क पर बहने लगा है. आपको बता दें कि उप नगर घुघली के वार्ड नंबर 8 में जलकल विभाग के बगल में नाली के अभाव में सड़क पर भारी जल जमाव है जहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है वहीं दूसरी तरफ आस पास के रहने वाले लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वार्ड नंबर 8 निवासी कुछ लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए आते हैं जिससे कि सबका विकास हो सके लेकिन हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है अभी तक नाली नही बन पाया है जिसके कारण पानी सड़क पर फैल रहा है और बदबू के कारण रहना दुस्वार हो गया है और काफी गंदगी हो गई है जिससे की कई तरह की बीमारियां होने के संभावना बढ़ रही है.आगे लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई देखने नही आया सभी जिम्मेदार कान में तेल डालकर बैठे हैं.
