मंगलवार 27 दिसंबर। स्थानीय थाना घुघली के पिपरिया करंजहा में फंदे से लटका मिला महिला का शव जिससे गांव में हड़कंप मचा गया। पिपरिया करंजहा में सोमवार को सीमा चौधरी (30) पत्नी धर्मवीर चौधरी का शव उसी के घर में फंदे से लटकता मिला। सीमा का पति रोजी रोटी के लिए बाहर कमाने चला गया था घर में सास ससुर और सीमा के तीन बच्चे रहते थे। सोमवार को सास और ससुर खेत में काम करने के लिए चले गए थे। देर शाम को जब खेत से घर वापस लौटे तो देखा की सीमा फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन समेत तीनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई खबर लिखने तक मौत का असली कारण का पता नही चल पाया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आएगी।
सम्पादक मनोज द्विवेदी
