घुघली / महराजगंज
बुधवार 4 जनवरी । स्व.नारंग क्षेत्रीय क्रीड़ांगन घुघली में स्व. कमलाकांत मिश्र स्मारक अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उद्घाटन मुकाबला लखनऊ बनाम तमकुही राज कुशीनगर के बीच हुआ जिसमें लखनऊ की टीम ने बाजी मारी. टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए जिसमें क्रमशः लखनऊ तथा घुघली की टीम ने जीत दर्ज की. घुघली की इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर हर साल फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें देश भर से कई राज्यों की टीम प्रतिभाग करती हैं और अपना जलवा बिखेरती हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला लखनऊ और तमकुही राज के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम शुरुवात से ही विपक्षी टीम पर हावी नजर आई. मुकाबले में महज 14वे मिनट में ही लखनऊ ने अपना पहला गोल दाग कर अपनी मंशा जाहिर कर दिया जिसके बाद तमकुही राज कुशीनगर की टीम दवाब में आ गई. पहले गोल के दवाब को अभी कम करे तभी लखनऊ ने दूसरा गोल मार तमकुही को बैकफुट पर ला दिया. पहले हाफ के समापन के बाद लखनऊ 2- 0 से आगे थी तथा दूसरे हाफ में दोनो टीम गोल दागने में असफल रही. इस तरह से पहले मुकाबले में लखनऊ ने तमकुही राज को 2-0 से करारी शिकस्त दी. पहले दिन का दूसरा मुकाबले घुघली और जोनपुर के बीच खेला गया इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला.रोमांच से भरपूर यह मुकाबला घुघली के नाम रहा शुरू से ही घुघली की टीम जोनपुर पर भारी दिखाई दे रही थी. दिन के दूसरे मुकाबले में घुघली ने शानदार प्रदर्शन कर जोनपुर को 3-1 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया. मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद पांडे भारतीय जनता पार्टी विधायक खड्डा रहे जिन्होंने फीता काटकर मैच का उद्धघाटन किया तथा उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर खड्डा विधायक ने कहा कि खेल जीवन में बहुत ही जरूरी है खेल से व्यक्ति का चौतरफा विकास होता है. खेल खेलने से तनाव दूर होता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है. इस मौके पर प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अभिनव मिश्रा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से फुटबाल मैच का आयोजन किया जा रहा है घुघली के इस ग्राउंड पर कई राज्यों से टीम खेलने के लिए आती है. आगे उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. यह प्रतियोगिता देश भर से आए हुए खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है. सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर करें और आगे जाकर देश के लिए खेलें.

