घुघली / महराजगंज
सोमवार 23 जनवरी । प्रधानमंत्री मोदी 100 प्रतिशत शौचालय बनाने के सपने को साकार करने में लगे हैं वहीं विकास खंड घुघली के ग्राम सभा मटकोपा में जिम्मेदारों की लापरवाही कहें या भ्रष्टाचार के कारण सरकारी विद्यालय में ही शौचालय नहीं बन पाया है। सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार के शिक्षा विभाग के बड़े-बड़े दावों के बावजूद मटकोपा प्राथमिक स्कूल में शौचालय की सुविधा नहीं है. जो अध्यापक और पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. प्राथमिक स्कूल की स्थिति ऐसी है कि लगभग चार वर्ष से बिना शौचालय के ही विद्यालय संचालित हो रही है. शौचालय के नाम पर केवल दीवार खड़ा करके और दरवाजा लगाकर छोड़ दिया गया है शौचालय का ना तो छत लगा है और ना ही शीट बैठा है. शौचालय का इस्तेमाल करने से पहले ही इसमें लगे दरवाजे टूट चुके है और गड्ढों में में कूड़ा -करकट भर चुका है. विद्यालय में तीन अध्यापक शिक्षण का कार्य करते हैं एवं काफी बच्चे पढ़ते हैं जिनके सामने शौचालय का ना होना एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ लोगों की माने तो शौचालय को आधा अधूरा तैयार कर भुगतान करा लिया गया है उसके बाद इसी हालत पर छोड़ दिया गया. अब बड़ा सवाल उठता है ब्लॉक के अधिकारियों के ऊपर की बिना शौचालय बने भुगतान कैसे हो गया यह विभागीय जांच का विषय है. या यूं कहें कि ब्लॉक के अधिकारी चोर चोर मौसेरे भाई के कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. परंतु शौचालय में अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच होनी चाहिए अब देखना यह है कि इतने संवेदनशील मामले में अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही की जाएगी या ये मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
मनोज कुमार द्विवेदी
संपादक

