महराजगंज
सोमवार 23 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय सोसल मीडिया विशेषज्ञ तेज तर्रार युवा नेता अमित पाण्डेय ने हिन्दु जागरण अभियान की शंखनाद सदर ब्लाक के मटहनिया चौधरी से किया.हिंदू जागरण अभियान के प्रारंभ के बाद उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान अमित पांडेय ने कहा कि देश में हो रहे धर्म परिवर्तन चिंता का विषय है इसके पीछे विदेशी ताकते लगी हुई है इस लिए आज समाज को सतर्क एवं एक जुट होने की जरूरत है नही तो ये विदेशी ताकते भारत को खंडित कर देंगी. उन्होंने कहा कि जनपद में जिस प्रकार से धर्मपरिवर्तन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए हिंदू जागरण अभियान चलाना अति आवश्यक है. जिस प्रकार हिंदू समाज पादरियों के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं उसको रोकना बेहद जरूरी है. सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि लव जिहाद के कारण हमारी हिन्दु परिवार के बहन, बेटियां बहकावे में आ रही है उन्हें रोक़ने के हिन्दु जागरण अभियान नील का पत्थर साबित होगा. हिंदू जागरण अभियान जनपद के सभी ब्लाकों व ग्राम सभाओं तक जाएगा हर गाँव में बैठक कर अपने धर्म के प्रति जागरूक कर हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य करेंगे. अमित पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे संतो के ऊपर ग़लत टिप्पड़ियाँ की जा रही यह सोची समझी साजिश है. धर्म जागरण का कार्य रोकने के लिए साधु संतो के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी की जा रही है. इस विकृत मानसिकता को समाप्त करने का समय आ गया है परंतु यह तभी सम्भव होगा जब सभी गाँवों में साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए बैठक किया जाए. बीजेपी नेता अमित पांडेय बगेश्वर धाम के महँथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दु महिलाओं को किसी भी मौलवी, पादरी के पास जाने की आवश्यकता नही है. सनातन धर्म में जगत जननी मां दुर्गा जी है, हनुमान जी है, भोलेनाथ है आप इनकी पूजा करिए यही संसार के असली पालनहार है. इसके बाद कार्यक्रम में सहभोज कर हिन्दु समाज को जाती पाती से दूर होकर एक होने का आह्वाहन किया. इस दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान अक्षयबर प्रसाद, पूर्व प्रधान भोला पटेल मंदिर की पुजारी दिनानाथ गुप्ता,सूरज मद्देशिया, राहुल कन्नोज़िया, मृदुल तिवारी, रामसजीवन पटेल,सुचित, शैलेष गुप्ता, विमलेश गुप्ता, संजीव पटेल, नित्यानंद,रतन,सदिप, समेत आदि लोग उपस्थित रहे.
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
