Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedगांव में गंदगी और नाली के पानी के कारण ग्रामीणों का बुरा...

गांव में गंदगी और नाली के पानी के कारण ग्रामीणों का बुरा हाल।

spot_img

घुघली / महराजगंज

घुघली के शीतलापुर गांव में नाली की पानी के कारण गांव में गंदगी का अंबार लगा है। यहां की टूटी हुई सड़कें और बहती हुई नालियों से लोगों का बुरा हाल है। गांव के मुख्य सड़क पर नाली का इतना पानी लगा है की उसमें बत्तख तौर रहे हैं और चारा खा रहे है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की गांव की स्थिति कितनी बुरी है। सड़क पर पानी लगने से इससे न सिर्फ लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है, बल्कि कीचड़ और गंदा पानी जमा होने की वजह से मच्छर और दुर्गंध से भी लोगों का बुरा हाल है। नाली की पानी इकट्ठा होने के वजह से सड़क भी टूट गई है। सरकार द्वारा पर्याप्त सुविधा देने के बावजूद भी नाली की बजबजाती पानी से लोग लगातार जूझ रहे हैं। ऐसे मे गांव में सड़क पर पसरी गंदी पानी के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती चली जा रही है। हालत यह है कि गंदगी की वजह से लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। मीडिया की टीम को देखकर इस बारे में गांव में कई लोगों ने शिकायत करते हुए अपनी आप बीती सुनाने लगे लोगों ने कहा कि काफी दिनों से गांव की स्थिति बद से बदतर है कोई सुनने को तैयार नहीं है नाली की गंदी पानी सड़क पर लगने से पूरा गांव परेशान है।वही कुछ लोगों ने बताया कि कई महीनों से गांव की हालत यही है बिना बारिश के समय में यह हाल है तो जब बरसात का मौसम आएगा क्या होगा लोगों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि नालियों के पानी के साथ बारिश का पानी मिल जाने के कारण यह अधिक मात्रा में रास्तों पर फैल जाएगा है।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments