महराजगंज
वृहस्पतिवार 26 जनवरी। 74 वें गणतंत्र दिवस पर देश भर में ध्वजारोहण कर लोगों ने खुशियां मनाई इस दौरान महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सुबह 08:30 पर कलेक्ट्रेट पर झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद सभी लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया राष्ट्रगान समाप्त होते ही भारत माता की जय के नारे से कलेक्ट्री गूंज उठी सभी पदाधिकारियों ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा,अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डिप्टी आरएमओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने संबोधित किया। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें भगतसिंह, खुदीराम बोस जैसे उन नवयुवकों के बलिदान को याद करना चाहिए, जिन्होंने भारत के बेहतर भविष्य के लिए अपने प्राण त्याग दिए ऐसे ही देश के वीर जवानों एवं उनके सर्वोच्च बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सिर्फ अधिकारों पर ही नहीं बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी सचेत और जागरूक होने की आवश्यकता। झंडारोहण के इस अवसर पर जनपद के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहें।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
