घुघली / महराजगंज
शनिवार 28 जनवरी । महराजगंज जिले के घुघली में रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह और शाम के समय हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या वर्षों से चली आ रही है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद जल्दबादी के चक्कर में बाइक सवार, आटो और ई-रिक्शा चालक अपनी साइड को छोड़कर रॉन्ग साइड में अपने वाहन खड़े कर लेते हैं। इस वजह से जब रेलवे फाटक खुलता है तो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह समस्या कई वर्षो से चली आ रही है जो अब क्षेत्र के लोगों के लिए नासूर बन गई है। रेलवे क्रॉसिंग के पास लगा लंबा जाम आम लोगों के साथ साथ पढ़ने वाले छात्रों एवं व्यापारियों के लिए हर दिन मुसीबत बनती चली जा रही है। रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या से राहगीरों को निजात नहीं मिल पा रही है जिसके कारण सभी राहगीर परेशान हैं। साथ ही साथ अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए भी रेलवे ट्रैफिक सर दर्द बनी हुई है। कई बार भीड़ ज्यादा होने के वजह से एंबुलेंस जाम में फंस जाती है जिसके कारण मरीज समय से अस्पताल नही पहुंच पाते है जो किसी दिन जानलेवा बन सकता है। बात करें अगर पढ़ने वाले बच्चों की तो घुघली में जूनियर हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज समेत कुल दर्जनों शिक्षण संस्थान है जहां कई हजार बच्चे अलग अलग क्षेत्रों से पढ़ाई करने के लिए घुघली में आते है। लेकिन रेलवे फाटक के गिरने के कारण लगे जाम में फंस जाते हैं स्कूल, कॉलेज जाने में देर ना हो जाए इस वजह से बच्चे और बच्चियां फाटक के नीचे से जाने को मजबूर हो जाते हैं। इस संबंध में क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों का कहना है कि वैसे तो प्रतिदिन रेलवे ढाला पर जाम लग जाता है जो समस्या का सबब बना हुआ है जब तक ओवर ब्रिज या अंडर पास नही बनेगा इस समस्या से निजात नही मिलेगा।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
