Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedसरकारी राशन से लदी ट्रक स्कूल में पलटी

सरकारी राशन से लदी ट्रक स्कूल में पलटी

spot_img

घुघली / महराजगंज रविवार 29 जनवरी। शिकारपुर घुघली मार्ग पर हुआ सड़क हादसा चालक बाल बाल बचा। महराजगंज के तरफ से सरकारी सस्ते गल्ले की खाद्यान्न लेकर सिसवा जा रहा ट्रक घुघली के समीप पोखरभिंडा गांव के पास अनियंत्रित हो गया और स्कूल के बाउंड्रीवाल से टकराकर स्कूल में पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त हुआ है कि जिस बाउंड्री वॉल को ट्रक ने टक्कर मारी है वह दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक पलटने से उसमें लदी सरकारी राशन नीचे गिर गया। गनीमत रहा कि ट्रक में मौजूद चालक को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों के मुताबिक घटना रात करीब 01 बजे हुआ जब ट्रक शिकारपुर के तरफ से आ रही थी रफ्तार ज्यादा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गई और दीवार में जाकर टक्कर मार दी लोगों की माने तो ट्रक ने पहले पास में खड़ी एक ठेले को टक्कर मारी जिससे की ठेला पूरी तरह से टूट गया उसके बाद स्कूल के दीवार को टक्कर मारी।मौके पर गांव के कुछ लोग पहुंचकर ड्राइवर की जान बचाई घटना स्थल पर स्थिति बेहद खराब है स्कूल की बाउंड्री वॉल पूरी तरह से टूट गया है और ट्रक में लदी सरकारी राशन के बोरी फटने के कारण चावल चारो तरफ बिखर गया है।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments