सिसवा / महराजगंज
सोमवार 6 फरवरी। महराजगंज के सिसवा क्षेत्रांतर्गत बौलिया बाबू स्थित प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट के ठीक सामने लगा बिजली का ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बन गया है। लेकिन विभाग के अफसर इसे यहां से हटाने के बजाय किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके ठीक सामने प्राथमिक स्कूल है जहां सैकड़ों मासूम पढ़ाई करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल के मुख्य गेट के सटे दोनो तरफ बिजली का ट्रांसफर बड़े हादसे को खुला दावत दे रहा है। ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के लिए ग्राम पंचायत में तमाम जगह है लेकिन उसके बावजूद सरकारी प्राथमिक स्कूल के मुख्य गेट पर ट्रांसफार्मर लगाना कहीं न कहीं मासूम बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बौलिया बाबू गांव में प्रवेश करते ही यह प्राथमिक स्कूल है जिसमें रोजाना सैकड़ों छोटे छोटे मासूम बच्चे पढ़ने आते हैं और वह बच्चे लंच के समय में स्कूल के ग्राउंड में भोजन करते हैं और उसी ग्राउंड में खेलते – कूदते हैं। लेकिन स्कूल के मुख्य गेट पर महज कुछ ही ऊंचाई पर बिजली विभाग का हाई वोल्टेज वाला ट्रांसफार्मर गेट के दोनो तरफ लगा है ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा है। ईश्वर ना करे की स्कूल के समय में कभी शॉर्ट सर्किट हो नही तो ऐसे में कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों की माने तो यह ट्रांसफार्मर कई वर्षों से लगा है इसके बारे में लगातार चर्चे होते रहते हैं लेकिन विभाग की उदासीनता कहें या अधिकारियों की लापरवाही की ट्रांसफार्मर अभी हटाया नहीं गया है। वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि यह लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकती है।
