सिसवा / महराजगंज
मंगलवार 7 फरवरी। महराजगंज जनपद के सिसवा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फटकदौना में कार्यरत आंगनवाड़ी शुशीला देवी के ड्यूटी नही आने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। नाराज ग्रामवासियों का कहना है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री शुशिला देवी सप्ताह में एक दिन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चो को पढ़ाने आती हैं बाकी दिन लापता रहती हैं। लोगों का कहना है कि आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका ही केवल मौजूद रहती हैं जो बच्चो को पढ़ाने का कार्य करती हैं। इस संबंध में जब सहायिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह विद्यालय में आती हैं लेकिन आज नही आईं हैं।बड़ा सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग में ऐसी लापरवाही कहीं न कहीं बहुत ही अशोभनीय है। सरकार के वेतन पर काम करने वाले कर्मचारी केवल वेतन लेंगे और समय से ड्यूटी नही करेंगे तो इसका खामियाजा आम नागरिक को ही भुगतना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के ऊपर विद्यालय नही आने का लगाया आरोप
RELATED ARTICLES