कोटवा बाजार / कुशीनगर
शनिवार 11 फरवरी। कुशीनगर जनपद के कोटवा बाजार में बाइक सवार युवक ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दिया जिसमे बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया मौजूद लोगों के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल से कोटवा बाजार से नेबुवा नौरंगिया की तरफ जा रहा था तभी एक बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और साइकल सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। एक्सीडेंट होते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गईं और लोग मदद में जुट गए। जानकारी के अनुसार बाइक अभी नई थी जिसपर नंबर प्लेट भी नही लगा था और बाइक काफी रफ्तार से आ रही थी जिस पर तीन लोग सवार थे तीनों की उम्र 22 साल से कम बताई जा रही है। टक्कर के बाद साइकल सवार रोड के दूसरे तरफ़ जाकर गिरा और बाइक सवार तीनो युवक वही सड़क पर गिर गए जिन्हें मामूली चोट आई लेकीन बाइक का हेड लाइट समेत वाइजर पूरी तरह से टूटकर वही सड़क पर बिखर गई मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजे।
