Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedसरकारी स्कूलों के व्यवस्था की खुली पोल, बिना बिजली जलाए 50 हजार...

सरकारी स्कूलों के व्यवस्था की खुली पोल, बिना बिजली जलाए 50 हजार से ज्यादा का आया बिल

spot_img

घुघली / महराजगंज शुक्रवार 3 मार्च । घुघली विकास खण्ड के सरकारी स्कूलों में आए दिन कुछ ना कुछ कमियां देखने को मिल रही है स्कूलों में कहीं शौचालय नही है तो कहीं स्कूल के अंदर गांव का गंदा पानी बह रहा है बावजूद इसके शिक्षा विभाग के जिम्मेदार खामोश हैं छोटे से बड़े सभी अधिकारी बिलकुल भी सक्रियता नही दिखा रहे है। घुघली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा चमैनियां के उसरहवा टोला में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आया है.जहां बिजली कनेक्शन के तकरीबन दस वर्ष बाद भी स्कूल में बिजली नही पहुंच पाई है.प्रभारी प्रधानाध्यापक के मुताबिक स्कूल में कनेक्शन हुए तकरीबन दस वर्ष हो चुका है लेकिन अब तक स्कूल के अंदर बिजली नही पहुंची है और बिना लाइट जले ही 54000 हजार का बिल भी आ चुका है.उसरहवा टोला में कक्षा 1 से पांचवीं तक का सरकारी विद्यालय है सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद शिक्षा विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये से इस विद्यालय में अब तक बिजली नही पहुंच पाई क्योंकि स्कूल में बिजली का तार नही लग पाया है जिससे की स्कूल में बिजली पहुंच सके. स्कूल में कभी लाइट तो जला नही लेकिन बिना जले ही 54000 हजार का बिल आ चुका है.कहीं ना कहीं अब बड़ा सवाल खड़ा होता है जिम्मेदारों के ऊपर कि कनेक्शन के दस वर्ष बाद भी स्कूल में लाइट क्यों नही लग पाया. इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी केवल कागजों पर अपने आंकड़े दिखाने का काम कर रहे हैं जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments