Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedसदर एसडीएम ने किया घुघली क्षेत्र का दौरा, बोले शांतिपूर्ण तरीके से...

सदर एसडीएम ने किया घुघली क्षेत्र का दौरा, बोले शांतिपूर्ण तरीके से मनाये होली का त्योहार

spot_img

घुघली / महराजगंज
रविवार 5 मार्च। आगामी त्योहार होली को लेकर रविवार को सदर एसडीएम ने स्थानीय प्रशासन के साथ किया घुघली का दौरा। इस दौरान संवेदनशील जगहों का भ्रमण कर सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने होलिका के स्थानों का जायजा लिया. सदर एसडीएम के साथ सीओ सदर अजय सिंह चौहान अपने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में मौजूद रहे. प्रशासन ने आगामी त्योहार होली को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से अपील किए. सदर एसडीएम ने कहा कि होली के दिन सभी लोग एक दूसरे को अबीर,गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले लगते हैं. होली का यह त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ाता है इसीलिए सभी लोग मिल जुल कर शांति और सौहार्द से इस त्योहार को मनाएं किसी प्रकार का अराजकता फैलाने की कोशिश ना करें. सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने लोगों से आने वाले होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है जिससे आम लोगों को त्योहार मनाने में कोई असुविधा नही होगी जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. आप लोग पूरे हर्षोल्लास से त्योहार मनाइए लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में लेने के इजाजत नहीं है आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए.इस दौरान स्थानीय थाने की पुलिस, नगर के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त,समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments