निचलौल/ महराजगंज रविवार 19 मार्च। देश के बाल श्रम कानून में संशोधन के बाद कानून यह कहता है कि अब किसी भी सूरत में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं लगाया जा सकता. वहीं इसके विपरित सभी नियमों कानूनों को दरकिनार कर महराजगंज जनपद के निचलौल में ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिक बच्चों से काम करवाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार विकास खण्ड निचलौल के बढ़या में ग्राम पंचायत मद से रामसवारे गुप्ता के घर से डीह बाबा के स्थान तक तकरीबन 150 मीटर सरकारी इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिक बच्चों से काम करवाया जा रहा है. आपको बता दें नाबालिक बच्चों की उम्र 8,9,10,12 साल है. और इस मासूमों से तपती धूप में पूरे दिन काम करवाया जा रहा है ऐसे में बड़ा सवाल उठता है खण्ड विकास अधिकारी,ग्राम सचिव के ऊपर कि ऐसे अपराध हो रहे है और ये जिम्मेदार सोए हैं अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर हवा खा रहे है.अब देखना ये है कि महराजगंज के बड़े अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते है.
रिपोर्टर भरत ठाकुर की रिपोर्ट
