रामबदन साहनी
बुधवार 22 मार्च। चैत्र रामनवमी के पहले दिन हिन्दु नववर्ष विक्रम सम्वत् 2080 व नवरात्रि के पावन पर्व पर आज महराजगंज नगर के अमूर्तिया गायत्री मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.यह शोभा यात्रा भाजयूमो के क्षेत्रीय सोसल मिडिया विशेषज्ञ अमित पाण्डेय के नेतृत्व में निकाली गई. यात्रा गायत्री मंदिर से आरम्भ होकर नगर के दुर्गा मंदिर से होते हुये मऊ पाकड हनुमान मंदिर को पहुंचा उसके बाद हनुमान मंदिर से वापस होकर हनुमान गढ़ी पर शोभा यात्राका समापन हुआ. नगर के हनुमान गढ़ी पर यात्रा के दौरान हिन्दु सभा को सम्बोधित करते हुए अमित पाण्डेय ने कहा कि इरादे अगर मज़बूत हो तो लक्ष्य कभी दूर नही होता हमारा लक्ष्य हिन्दुराष्ट्र और भारत विश्वगुरु भारत अखण्ड हो यही हमारा संकल्प है.सनातन संस्कृति ही हमारा आरम्भ है और इसे समझने की जरूरत है इसलिए हमें अपने नव वर्ष को मनाना चाहिए.सनातन से ही विश्व का कल्याण किया जा सकता है और यह तभी सम्भव होगा जब भारत विश्वगुरु बनेगा. सनातन धर्म के लोग ही सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया का नारा देताहै और एक सनातनी ही कहता है कि विश्व का कल्याण हो. हमारा धर्म शांति का पाठ पढ़ाता है, हमारा ग्रंथ शांति का पाठ पढ़ाता है.
भाजपा नेता अमित पांडेय ने कहा की हिन्दु समाज को एकजुट रहना होगा और देश में हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकना होगा और जिहादियों से सनातन बेटियों की रक्षा करनी पड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक पढ़ाई के कारण बच्चों के अंदर अपने संस्कृति और धर्म के प्रति दूरियां बढ़ती जा रही है और विदेशी कल्चर उनके अंदर तेजी से आ रही है ऐसे में विदेशी कल्चर को रोकना होगा. भारत में प्रत्येक न्याय पंचायत के अंदर एक एक गुरुकुल की स्थापना होना चाहिए जिससे हमारी संस्कृत और संस्कार दोनो की रक्षा की जा सके.
आदित्य मद्देशिया के अगुवाई में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई यह शोभा यात्रा जिसमें श्याम कश्यप ,राहुल कन्नोज़िया,शुभम पांडेय,आर्यन मद्देशिया,कारण कश्यप,रजत राय, ऋषभ राय,दिव्यांशु, राकेश पांडेय,सूरज,गोलू सहित आदि मौजूद रहे.
