मंगलवार 29 मार्च।विधुत वितरण निगम के अधिकारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया. अभियान के तहत 6 हजार से बड़े विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए. विद्युत उपखंड घुघली के विद्युत वितरण के अधिकारियों ने आस पास के कई इलाकों में इस अभियान के तहत विद्युत विच्छेदन किया.इस दौरान ग्राम रामपुर बल्डीहां में 6 हजार से ज्यादा के बकायेदारों का बिजली काटा गया. विद्युत चेकिंग अभियान के तहत जैसे ही विद्युत विभाग के कर्मचारी गांव में गए लोगों में हड़कंप मच गया.विद्युत विभाग का बकाया काफी हद तक बढ़ गया इसी को ध्यान में रखते हुए विधुत विभाग काफी सख्त रुख अपनाती दिख रही है. आए दिन लगातार विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विधुत विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में घुघली के रामपुर बल्डीहा में भी विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर विधुत विच्छेदन का कार्य किया जिसमें 6 हजार से ज्यादा का बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन किया गया. जिसमें नसरुल्लाह,सिकंदर,परमेश्वर, जलीमुन निशा, अतिउल्लाह समेत दर्जनों लोगों का विधुत विच्छेदन किया गया. विद्युत उपखंड घुघली से मनोज भारती,संजय कुशवाहा,संतोष राय ने विद्युत विच्छेदन किया.
संवाददाता
सूरज गुप्ता