
महराजगंज / शिकारपुर शनिवार 1 अप्रैल। शिकारपुर में जनपद का सबसे बेहतरीन मॉल खुल रहा है जहां लोगों को मिलेगा शहर जैसी सुविधाएं. गोरखपुर महराजगंज मार्ग के बगल में क्षेत्र का सबसे बड़ा मॉल खुल रहा है जिसका नाम गैलेक्सी मॉल है.एरिया की बात करें तो काफी बड़े एरिया में यह मॉल खुल रहा है जहां आपको एक ही बिल्डिंग में कई सुविधाएं मिलेंगी. इस मॉल में 100 सीट वाला सिनेमा घर भी बनेंगे,आम लोगों के सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी,लोगों के बैठने पार्टी करने, मीटिंग करने के लिए एक बड़ा हाल बनाए जायेंगे इसके अलावा बेहतरीन रेस्टोरेंट बनेगी और उस रेस्टोरेंट में स्वदेशी डिश के साथ कई विदेशी डिश भी तैयार किए जायेंगे. इतना ही नहीं जिस प्रकार से बड़े बड़े मॉल, होटल में लिफ्ट लगी होती है उसी तर्ज पर शिकारपुर के इस गैलेक्सी मॉल में लोग लिफ्ट का लुत्फ उठा सकेंगे.जानकारी के अनुसार दुकानों की बुकिंग शुरू हो गई है जहां आम आदमी अपने लिए दुकान बुक कर सकता है. मॉल के मालिक दिग्विजय सिंह, तथा सूर्य प्रताप सिंह हैं. इनका कहना है कि जनपद का सबसे बेहतरीन मॉल खुल रहा है जहां एक ही बिल्डिंग में लोगों को सिनेमा घर,रेस्टोरेंट,कपड़ा, मोबाइल,लैपटॉप, कॉफी शॉप जैसे सारी सुविधाएं मिलेंगी. शहर के तर्ज पर हमारे यहां पार्किंग बनाए जायेंगे लोगों को लिफ्ट का आनंद मिल सकेगा
