घुघली / महराजगंज शुक्रवार 14 अप्रैल। घुघली थानाक्षेत्र के विशुनपुर गबडुआ में नहर की पटरी पर संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा गया. थाने से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर विशुनपुर गबडुआ स्थित नहर की पटरी पर महिला का अर्द्धजला शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. घटना सुबह 5 बजे की है जब कुछ ग्रामीण टहलने के लिए जा रहे थे. तभी उन्हें गांव के पास नहर की पटरी के पर धुआं निकलता दिखाई दिया. ग्रामीण जब और करीब गए तो देखा कि आग में किसी का शव जल रहा है. ग्रामीण यह मंजर देख पूरी तरह से डर गए और तुरंत स्थानीय थाने पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने आग को बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला शादी शुदा थी और उसकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा बताई जा रही है.मृतिका महिला के पास से हाथ का कंगन,कुछ चुड़ियां,पायल बरामद किया गया जिसके आधार पर पुलिस जांच में कर रही है.मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि विशुनपुर गबडुआ गांव के पास नहर पर एक महिला का अर्द्धजला शव मिला है. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ से पता चला है कि मृतिका इस गांव की निवासी नही है. ऐसा लगता है कि कहीं और से इस महिला को जान से मारकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के फिराक से अपराधी इस रास्ते से गुजर रहा था. नहर के पटरी पर पुआल रखा था रास्ता सुनसान था जिसका फायदा उठाकर अपराधी ने लाश को पुआल में रखकर आग जलाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है अपराधी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.
ज़िला संवाददाता सूरज गुप्ता की रिपोर्ट
