गोरखपुर जनपद के पिपराइच की रहने वाली छात्रा संजना विश्वकर्मा Ugc net exam assistant professor का परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बात करें अगर संजना विश्वकर्मा के बारे में तो यह पिपराइच के बनकटिया बुजुर्ग की रहने वाली हैं यह एक बेहद ही गरीब परिवार की रहने वाली है इनके पिता कन्हैया एक किसान है और माता राजकुमारी देवी हाउस वाइफ. संजना अपने माता पिता की बड़ी बेटी हैं इनको मार्गदर्शन देने वाला कोई नहीं था बचपन बेहद ही दयनीय स्थिति से गुजरा है. लेकिन इन्होंने कठिन परिश्रम और लगन से वो कर दिखाया जो इन्होंने कभी सोचा भी नही होगा.जानकारी के लिए आपको बता दें ugc net assistant professor मे इस साल लगभग 8.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया था जिसमे मात्र 6 प्रतिशत छात्रों का चयन हुआ है और उन 6 प्रतिशत में संजना विश्वकर्मा भी शामिल है.माध्यम वर्ग परिवार से होने के कारण घर में सभी लोग बस एक ही बात बोलते थे की b. A. कर ली अब M. A. के लिए पैसा नही है इतना ही नही संजना जब अपने घर जाती थी तो गाँव के लोग बोलते थे M. A. करके कुछ होने वाला नहीं है. संजना सबकी बातों को दरकिनार कर लगातार अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाए रखी कई बार ssc cgl upsc cds का परीक्षा दिया जिसके महज कुछ नंबर से इनका चयन नही हो पाया.कुछ समय के लिए इनका मनोबल गिर गया और उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया. फिर उन्होंने B. A की पढ़ो डीडीयू यूनिवर्सिटी गोरखपुर से पूरा किया. इसी बीच M. A. Entrance exam cuet pg हुआ जिसमे संजना का JNU यूनिवर्सिटी में ओबीसी में 27वा रेंज आया.लेकिन इनका एडमिशन नहीं हो पाया क्योंकि किस्मत को कुछ और ही गंवारा था इनको cuet pg के तहत भारत के हर यूनिवर्सिटी से ऑफर आया एडमिशन के लिए लेकिन इनको JNU में ही एडमिशन लेना था इसलिए संजना सारे यूनिवर्सिटी का ऑफर को कैंसल कर दिया और खुद पे भरोसा करते हुए M. A. डीडीयू यूनिवर्सिटी का exam दिया और उसमे 14 रैंक आया.इतना सब होने के बाद भी घर वाले बेटी पे विश्वाश ना के बराबर कर रहे थे, लेकिन संजना ने सबके बातो को इग्नोर करते हुए, आज पुरे भारत मे अपने घर गाँव का नाम रोशन किया.जब sanjana से पूछा गया कि आपका, future मे और क्या लक्ष्य है तो एक जवाब था upsc क्लीयर करना, जब पूछा गया ये ugc net exam क्लीयर करने के लिए क्या पढ़ी है बेसिक बुक जो ऑथेंटिक होते है और कुछ सालों के question paper को solve किया, M. A. प्रथम साल मे है आप और प्रथम प्रयास मे ugc net क्लीयर किया, इसे करने के लिए लोगो कोचिंग करनी पड़ती है आप ने कैसे किया कैसे M. A. Aur ugc net के exam को manage किया.Ansक्योकि मेरा subject geography aur ye ब्रॉड है तो मैंने सोचा कि उतना पढ़ा जाए जो M. A. मे भी काम आये और ugc net मे भी, तो मै रेगुलर यही करती थीइसका श्रेह किसे देना चाहेंगी, माता पिता को और अपने गुरु को, साथ हि दोस्तो को, इतने सारे लोग आप के खिलाफ बोलते थे उनके लिए कुछ कहना, हाँ खुद पे विश्वाश रखिये और अपने बेटी को अच्छा support कीजिये ताकि आपकी बेटी भी आपका नाम रोशन करे.
