Wednesday, June 7, 2023
HomeUncategorizedनगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ़...

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ़ दयालु ने महराजगंज के घुघली में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट

spot_img

घुघली /महराजगंजबुधवार 26 अप्रैल। निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मिया काफी तेज हो गई हैं. सभी पार्टीयों के बड़े बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरकर पूरी ताकत से प्रचार में जुट गए हैं. और अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ़ दयालु ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए महराजगंज में शिरकत किया. इस दौरान कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इसके बाद भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले नगर पंचायत घुघली में पहुंचे जहां भाजपा के नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम प्रकाश गुप्ता, वार्ड नंबर 1 सभासद पद के प्रबल दावेदार अभिनव मिश्रा, वार्ड नंबर 5 निहाल सिंह के पक्ष में वोट मांगे. आयुष मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओम प्रकाश गुप्ता को वोट देने के लिए नगरवासियों से अपील किए साथ ही साथ वार्ड नंबर 1 से जीत के प्रबल दावेदार भाजपा प्रत्याशी नीलम मिश्रा माता अभिनव मिश्रा को भी सभासद पद पर जीताने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के लिए जानी जाती है महराजगंज के दो नगर पंचायत में बीजेपी के चेयरमैन है जहां पर विकास की गंगा बही है.आगे उन्होंने कहा कि घुघली में पिछले 15 वर्षों से कोई विकास नहीं हुआ है पूर्व के चेयरमैन ने नगर पंचायत को नरक पंचायत बना दिया है.उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि अगर घुघली का विकास करना है तो इस बार बीजेपी प्रत्याशियों को जिताईये घुघली नगर पंचायत को पानी, गन्दी नाली, सड़क जैसे तमाम सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि घुघली में रेलवे ढाला की समस्या को देखते हुए हमारी सरकार ओवर ब्रिज बनाने जा रही है. मंत्री ने इस दौरान लोगों से चेयरमैन प्रत्याशी ओमप्रकाश गुप्ता, सभासद प्रत्याशी अभिनव मिश्रा,निहाल सिंह को जिताने की अपील की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments