Wednesday, June 7, 2023
HomeUncategorizedवीडियो बनाने गए पत्रकार के साथ सामूहिक हमला, गाली गलौज के साथ...

वीडियो बनाने गए पत्रकार के साथ सामूहिक हमला, गाली गलौज के साथ मारपीट की कोशिश

spot_img

निचलौल / महराजगंज
जनपद महराजगंज के थानाक्षेत्र निचलौल के ग्राम बढ़ेया मुस्तकील में कुछ मनबढ़ दबंगों ने मारपीट करने के इरादे से एक पत्रकार को उसके घर में चारो तरफ से घेर लिया.जानकारी के अनुसार कुछ चरवाहे वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके जबरन झोपड़ी डाल कर रहते हैं.यह व्यक्ति पहले भी उसी जमीन पर कब्जा करके रहते थे जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा जमीन को खाली करवा दिया गया. लेकिन बाद पुनः यह लोग उसी जमीन पर अवैध तरीके से झोपड़ी डाल कर रहने लगे जिसकी जानकारी वन विभाग को हुई.वन विभाग की टीम अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची थी. वन विभाग के टीम के साथ भारत ठाकुर जो पेशे से एक पत्रकार है वह जाकर वीडियो बनाने लगे जिसको लेकर चरवाहों ने झगड़ा करने लगे.किसी तरह से बीच बचाव किया गया.मामला यहीं नहीं रुका आज सुबह में स्थानीय चरवाहों ने लाठी डंडा लेकर भारी संख्या में आकर भारत ठाकुर का घर घेर लिया और गाली देने लगे.घर में छुपकर पत्रकार ने किसी तरह से जान बचाई और हालात बिगड़ता देख भारत ठाकुर ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस बीच बचाव कर मामले को शांत कराई. पत्रकार भारत ठाकुर ने थाना निचलौल में तहरीर देकर बताया है कि भैंस चरवाहे नरेंद्र यादव गीरेंद्र यादव महेंद्र यादव शहीद शहीद 14 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर मुझे मारने के फिराक से आए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments