महराजगंज। आज आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया है जिसमें कि होनहारों ने जम कर नंबर पाया है.और अपने माता पिता के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. ऐसे ही होनहारों की लिस्ट में घुघली के ईशान जायसवाल का नाम भी शामिल है. बता दें कि ईशान जायसवाल घुघली के रहने वाले हैं उनके पिता प्रभात जायसवाल पेशे से पत्रकार व जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष हैं जो वर्तमान में महराजगंज में निवास करते है. वहीं ईशान की बुआ कल्पना जायसवाल उपजिलाधिकारी हैं जो पडरौना में कार्यरत हैं. ईशान जायसवाल की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई महराजगंज के लिटिल फ्लावर स्कूल आईसीएसई बोर्ड से होती चली आई है. ईशान अपने स्कूल में हमेशा टॉप बच्चों की सूची में आते रहे हैं. आज जब हाईस्कूल का रिजल्ट आया है तो वह अपने परिजनों के अनुरूप प्रदर्शन किए और ईशान जायसवाल ने हाई स्कूल के एग्जाम में 92.66 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया और क्षेत्र का नाम रौशन किए हैं.रिजल्ट आने के बाद ईशान के पिता प्रभात जायसवाल ने अपने बेटे ईशान को बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना किए. बुआ कल्पना जायसवाल उपजिलाधिकारी पडरौना ने खुशी जताते हुये आगे लक्ष्य की प्राप्ति की कामना की उन्होंने कहा कि मेहनत करने से हर मंजिल आसान हो जाता है लक्ष्य पर पूरा ध्यान और लगन से असंभव को संभव में बदला जा सकता है. इस दौरान दादी शकुन्तला देवी, पिता प्रभात जायसवाल, माता वन्दना जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल,घुघली नव निर्वाचित चेयरमैन संतोष जायसवाल पत्रकार मार्कण्डेय दुबे, अंगद भारती, परमेश्वर गुप्त, अलीशेर अली, संजय पोद्दार, भाजपा नेता शैलेश गुप्ता, डॉ डीके पाण्डेय आदि लोगों ने खुशी जाहिर कर ईशान की उज्जवल भविष्य की कामना किया.
