घुघली / महराजगंज शुक्रवार 19 मई । घुघली के श्मशान घाट के चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों का बैकुंठी घाट पर ठहरना मुश्किल हो रहा है.घुघली बैकुंठी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए चारो तरफ से तकरीबन पचास गांवों के लोग आते हैं.आने वाले लोगों की माने तो गंदगी इतनी बढ़ गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है बावजूद इसके नगर पंचायत के आलाधिकारी द्वारा सफाई का कार्य नही कराया जा रहा है.श्मशान घाट पर जमा कूड़ा पिछले कई वर्षों से इकट्ठा होता चला आ रहा है लेकिन सफाई नही कराया जाता है लिहाजा कूड़ा पहाड़ की तरह खड़े हो गए हैं.गंदगी से परेशान लोग अब शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में न करके नदी के किनारे करने को मजबूर हो रहे हैं.स्थानीय लोगों की माने तो श्मशान घाट की सफाई के नाम पर नगर पंचायत कर्मियों के खानापूर्ति हो रही है इस वजह से श्मशान घाट पर गंदगी का अंबार लग गया है.चारों तरफ कूड़े के ढेर पहाड़ जैसे बने खड़े हैं जिससे लोग आक्रोशित व परेशान है. महज कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव समाप्त हुआ है और घुघली नगर पंचायत में जीत के बाद नए अध्यक्ष की घोषणा हुई है. ऐसे में कुछ लोग यह मान रहे हैं कि इस बार हर मुद्दे पर काम होगा लेकिन वर्तमान में घुघली नगर पंचायत में सफाई एक बड़ा मुद्दा है.अब देखना यह होगा कि बैकुंठी घाट का श्मशान की सफाई कब होने वाला है. बरसात का महीना शुरू होने वाला है ऐसे में अगर सफाई तत्काल नही होगी तो बारिश के बाद यह गंदगी आम जन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन जाएगी श्मशान के आस पास खड़ा होना या सांस लेना भी दुश्वार हो जाएगा ऐसे में देखना यह है कि जिम्मेदारों द्वारा इस पर कैसी कार्यवाही की जाती है.
