घुघली / महराजगंजबुधवार 24 मई । बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में कहां कितना विकास हुआ है हर जगह विकास का पोल खुल जाएगा. महराजगंज के उप नगर घुघली में हुई साल की पहली बारिश ने ही विकास का पोल खोल दिया नगर में चारो तरफ पानी ही पानी दिखने लगा.मुख्य चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जलमग्न हो गया. कई वर्षों से टूटी हुई सड़क और उसपर बिखरा कंकड़ पहले से ही परेशानी का सबब बना हुआ था. इसी बीच बारिश हो जाने के बाद स्थिति और भी बद से बदतर हो गई आने जाने वाले राहगीरों का बुरा हाल हो गया.सड़क पर जल जमाव होने के कारण पता ही नही चल रहा था कि सड़क पर कहां गड्ढा है. रेलवे स्टेशन जाने वाली यह सड़क घुघली नगर पंचायत के मुख्य सड़कों में से एक मानी जाती है क्योंकि इसी सड़क से आम जन सरकारी अस्पताल पर जाते हैं, लोग रेलवे स्टेशन पर जाते हैं. बावजूद इसके कई सालों से इस सड़क की स्थिति ज्यों का त्यों बना हुआ है जिम्मेदारों द्वारा इसे बनाने की पहल तो छोड़िए सड़क पर रुकने वाले पानी की निकासी का कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो सड़क की बदहाली के कारण आए दिन लोगों के साथ हादसा होता रहता है लेकिन संबंधित जिम्मेदार खामोश हैं. वहीं कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई साल से सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है लेकिन कोई देखने वाला नही है और चंद घंटों की बारिश में अगर ये हाल है तो बरसात के मौसम में क्या होगा भगवान ही जाने.
